समस्तीपुर : सांसद व पूर्व विधायक के क्षेत्र भ्रमण से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपने चिरप्रतीक्षित मांगों के पूरी होने की आश जगी।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर/बिथान/ सिंघिया):- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा व हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राय के   क्षेत्र भ्रमण व जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान आमलोगों के द्वारा जनसमस्याओं से जुड़े अनेंक मांगों को उनके समक्ष रखा गया है। इन मांगों में हसनपुर बिथान रेलवे मार्ग पर ट्रेन सेवा शुरू किए जाने,हसनपुर रोड रेलवे जंक्शन पर लंबी दूरी वाले एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिए जाने, बरौनी हसनपुर रोड जंक्शन के लिए प्रस्तावित नए रेलमार्ग को ले रेल बजट में राशि का प्रावधान किए जाने, हसनपुर रोड जंक्शन से होकर राजधानी पटना व दिल्ली के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किए जाने, हसनपुर सकरी रेल परियोजना को शीघ्र पूरा किए जाने, हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले तीनों प्रखंड क्रमशः हसनपुर,बिथान तथा सिंघिया प्रखंड के कई महत्वपूर्ण सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अलावा  बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग तथा पीडब्लूडी विभाग के कार्य एजेंसी के माध्यम से अविलंब दुरुस्त कराए जाने, हसनपुर बाज़ार तथा बिथान बाज़ार में निर्मित बायपास सड़कों के चौड़ीकरण कराए जाने तथा कुछ नए  सड़कों  मार्गों सहित अन्य योजनाओं  के तहत निर्माण  कार्य कराए जाने संबंधी मांगें शामिल है। सांसद व पूर्व विधायक के सीधा संवाद कार्यक्रम से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड क्रमशः हसनपुर,बिथान,तथा सिंघिया प्रखंड के लोगों को उनके चिरप्रतीक्षित मांगों के पूरी होने की आशा जगी है।आमलोगों को सांसद व पूर्व विधायक  के द्वारा यह आश्वस्त भी किया गया है कि वे उनकी सभी मांगों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

  

Related Articles

Post a comment