संत निरंकारी मिशन हसनपुर शाखा ने सफाई आभियान चला दिया स्वच्छता का संदेश

निरंकारी मिशन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हसनपुर रोड जंक्शन पर किया साफ सफाई 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) - संत निरंकारी चेरिटेबल फाउण्डेशन हसनपुर रोड शाखा के द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत हसनपुर रोड जंक्शन पर साफ सफाई किया गया और लोगों  में सफाई का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हसनपुर रोड आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह , मुखी जयनारायण यादव और संचालक शशिभूषण महतो ने सम्मिलित रूप से किया। इस दौरान सेवादल के सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चों ने स्वच्छता अभियान में बढ़चढकर हिस्सा लिया। दो घंटे से ज्यादा समय तक स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर झाडू लगाया गया, जंगलों की सफाई की गई और शौचालय को साफ किया गया। बता दें कि संत निरंकारी मिशन के द्वारा हर वर्ष दो अक्टूबर को साफ सफाई आभियान चलाया जाता है। आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह ने कहा की संत निरंकारी मिशन के द्वारा किया जाने वाला स्वच्छता कार्यक्रम सराहनीय है, इससे आमलोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता आएगी। मौके पर रामप्रकाश, राजकुमार, नर्मदेश्वर, रामकल्याण, ललन, लल्लू, विनोद, चंदन कुमार, यशवंत, गीता देवी मुखिया, सुनीता देवी, बबिता देवी समेत सैकड़ों सेवादल के लोग मौजूद रहे।


आरपीएफ ने पानी और बिस्कुट से की सेवा - 


स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर रहे लोगों के बीच आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह, संजीत प्रसाद, जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश पासवान के द्वारा पानी और बिस्कुट का वितरण किया गया।

  

Related Articles

Post a comment