मद्यनिषेध बिहार पटना द्वारा माह- जुलाई में शराब खोजी श्वान दस्ता का प्रभावकारी उपयोग कर शराब बरामदगी में सारण जिला बिहार में अव्वल



सारण:-मद्यनिषेध बिहार पटना द्वारा  शराब खोजी श्वान दस्ता की मदद से विभिन्न थाना क्षेत्रो के संदिग्ध स्थानों पर छापामारी /तलाशी की कार्रवाई में बरामद की गई कुल देशी/ विदेशी शराब का जिलावार रैंकिंग चार्ट तैयार किया जाता है | इस कड़ी में बिहार मद्यनिषेध द्वारा माह- जुलाई के लिए शराब की बरामदगी के आधार पर सूची उपलब्ध की गई है, जिसके अवलोकन से ज्ञात होता है कि सारण जिला द्वारा शराब खोजी श्वान दस्ता का  बेहतरीन उपयोग करते हुए जिलान्तर्गत कुल- 149 लीटर देशी शराब की बरामदगी की गई है और इसमें संलिप्त 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए | इस दौरान लगभग 800 लीटर जावा महुआ भी विनष्ट किया गया | इस  उपलब्धि  के लिए पुरे बिहार में सारण जिला को प्रथम रैंक प्रदान किया गया है, जो पुरे जिलेवासियों के लिए गौरव की बात है | 

 पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है |



          

  

Related Articles

Post a comment