सरदार रवि सिंह छठ व्रती की हार्ट अटैक से हुई मौत . क्षेत्र में शोक की लहर . इकलौता पुत्र था . बहन ने इकलौते भाई को दी मुखाग्नि .
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत लक्ष्मीपुर सरदार नगर निवासी स्वर्गीय प्रतिपाल सिंह का इकलौता पुत्र सरदार उम्र 28 वर्ष अपने परिवार संग छठ पर्व मना रहा था अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ भी दिया . छन घाट की गतिविधि पर रील भी बनाया . संध्या में अपने परिवार दोस्तो मित्रों से मिला . रात्री में घर में सोया कि सुबह ६० घाट जाना है लेकिन ईश्वर को कुछ और हीं मंजूर था कि वह सुबह उठा तो उस सीना में अचानक ऐसा दर्द हुआ उसका शरीर काम करने से लाचार होने लगा . परिवार के लोग घबड़ा गये . अकेली माँ क्या करती . लोग पूजा में लीन थे . बाजा की आवाज से कुछ भी प पाना मुस्किल हो रहा था . लोगो के सहयोग से किसी तरह उसे सीएमसी बरारी लाया गया जहाँ डाक्टर मुशर्रफ हुसैन ने उसे मृत घोषित किया . युवा रवि की मौत की खबर आग की तरह चारो ओर फैल गई . रवि सिंह की माता - मीना कोर , बहन गोल्डी कौर व सिमरन कोर भी पहुंची इकलौता पुत्र व भाई की मौत देख कोहराम मच गया . बहन सिमरन कोर ने काढ़ागोला घाट पर अपने भाई रवि सिंह को अश्रुपूर्ण नेत्रों से मुखाग्नि दे पंचतत्व में विलिन हुए रवि . काफी व्यवहार कुशल था रवि .बताया जाता है कि बरारी हाट पर वकील चौधरी की खाद दुकान में काम करता था रवि. युवा रवि की असामयिक निधन पर प्रधान रंजीत सिंह , डब्बू सिंह , अमरजीत सिंह ,कर्ण सिंह , पिंकू सिंह , माया सिंह , बीरेन्द्र सिंह बोबी , अमरजीत सिंह विक्की , प्रधान कुंदन सिंह , अमरजीत सिंह , प्रदीप सिंह , त्रिलोक सिंह , भगत सिंह , विधायक प्रत्याशी तौकीर आलम आदि ने गहरी शोक संवेंदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में वास दे . पीछे परिजनो को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करे.


Post a comment