जाम देख सड़क पर उतर गए ट्रैफिक एसपी अपराजित खुद ही संभाला मोर्चा,50 से जायदा बाइक जप्त,सावधान ICCC से 24 घंटे कट रहे है चालान



दशहरा मेला घूमने वाले पटनावासियों के लिए पटना पुलिस सदैव तत्पर है ।त्योहारी में अपने कार्तव निर्वाहन के आदेशों के लिए दुर्गा पूजा में मुख्यालय आदेश पर 24 घंटे सड़को पर तैनात है ।मेला घूमने वाले नगरवासियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े जिसके लिए पटना पुलिस की पूरी मुस्तैद है। यातायात व्यवस्था को लेकर जहां पटना जिले में 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती है तो वही दूसरी तरफ यातायात नियमों का उलंघन करने वाले ऐसे वाहन चालकों पर 24 घंटे पैनी निगाह यातायात पुलिस की ओर से की जा रही है ।पटना के मरीन ड्राइव सहित कई जगहों पर भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।जाम की समस्या की स्थिति को देखते हुए पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित खुद सड़क पर उतरे जहां वाहनों के अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या को खुद दूर किया और जाम को मिंटो में हटा बहनों के परिचालन को दुरुस्त किया है।दरअसल विजय दशमी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विश्व विख्यात है जिसके लिए रणनीति भी तैयार्वकर ली गई है।।

  

Related Articles

Post a comment