

शाहीन सामाजिक न्याय के मजबूत स्तम्भ व कौमी एकता के प्रतीक : राकेश ठाकुर
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Mar-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का "जन्म दिन " बेहद हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया l शहर के माल गोदाम चौक के पास गरीब व जरूरतमंद छात्रों के बीच कलम, पेंसिल, कॉपी, किताब, डिक्शनरी, स्ट्रूमेंट बॉक्स तथा फल आदि वितरित कर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने विधायक का जन्म दिन मनाया तथा विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के दीर्घायु व शतायु होने की कामना की गयी l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि व जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि शाहीन बेहद मिलनसार, कर्मठ तथा समाज के हर वर्ग में बेहद लोकप्रिय है l उन्होंने अपने 13 वर्ष के कार्यकाल में अब तक भेदभाव रहित समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया है l वे सामाजिक न्याय के मजबूत स्तम्भ व कौमी एकता के प्रतीक हैं।

Post a comment