

शेखपुरा : गुलाबी प्याज उपजाने वाले किसानो के चेहरे पर छाई मायूसी, नही मिल रहा मुआबजा
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Apr-2025
- Views
शेखपुरा. जिले के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एकसारी गांव के किसान बड़े पैमाने पर प्याज की खेती करते है. यहां के किसानों द्वारा उगाया गया प्याज, गुलाबी प्याज के नाम से शहर में मशहूर है. जबकि यहां का प्याज बिहार और बंगाल के अलावे बांग्लादेश वर्मा और पाकिस्तान तक जाता है. प्याज के अधिक डिमांड के कारण शेखपुरा के किसान बड़े पैमाने पर प्याज की खेती करते है. लेकिन इस बार प्याज के किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. क्यूंकि खेत में तैयार प्याज पर प्राकृतिक की मार के आगे किसान बेबस हो गया है. किसान चंद्रिका चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों आई तेज आंधी और बारिश के कारण प्याज की पूरी फसल डूब गई. जिसे किसी तरह बाहर निकाला गया. लेकिन फिर लगातार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर लगाया गया प्याज पानी में डूब गया. जिसे हटाना मुश्किल है और पानी में डूबे रहने के कारण प्याज अब सड़ने लगे है. महिला किसान ममता देवी ने कहा कि एक एकसारी गांव के अधिकांश किसान प्याज की खेती पर ही आश्रित है. क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर प्याज का उत्पादन होता है और मार्केट भी उपलब्ध है. नतीजा रवि फसल से ज्यादा प्याज की खेती यहां के किसान करते है. लेकिन बेमौसम मूसलाधार बारिश से प्याज उपजाने वाले किसानों की कमर तोड़ दी है. जबकि जिला प्रशासन और बिहार सरकार भी इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. जिसके कारण अब प्याज की खेती घाटे का सौदा बनता जा रहा है. जबकि सड़ रहे प्याज को बचाने में मजदूर जोरसोर से लगे है. इस संबंध में कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई तेज आंधी और बारिश के कारण फसलों को काफी क्षति हुआ है. प्याज के फसल को भी काफी नुकसान होने की बात कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने कही है. साथ ही कहा है की रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है किसानों को समय पर मुआवजा दिया जाएगा.

Post a comment