

शेखपुरा : चेवाड़ा अंचल कार्यालय का डीएम आरिफ अहसन ने किया औचक निरीक्षण
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Apr-2025
- Views
शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन द्वारा चेवाड़ा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी का कार्यालय प्रकोष्ठ पहुॅचकर कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच उनके द्वारा को गई. इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी कर्मियों से उनका परिचय लेते हुए उनके कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आरटीपीएस केंद्र चेवाडा का निरीक्षण कर लंबित आवेदनों के संबंध में समीक्षा करते हुए शीघ्र उन्हे निष्पादित करने का आदेश उन्होंने दिया है. उन्होंने सहयोगी स्टाफ के पदस्थापन की जानकारी लेते हुए लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए कर्मचारियों का तबादला का निर्देश दिए है. इसके अतिरिक्त उक्त अंचल के सभी मौजे से दाखिल खारिज एवं परिमार्जन पोर्टल से संबंधित आवेदनों की स्थिति एवं उसके अभिलेख संधारण को भी उनके द्वारा जांच किया गया. इसके साथ ही प्रत्येक हल्का स्तर पर हल्का कचहरी को स्टार्ट कराने का निर्देश उन्होंने अंचल अधिकारी को दिया है. उन्होंने लंबित दाखिल खारिज के मामले की स्थिति को देखते हुए लंबित मामले को लेकर अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी से कारण भी पूछा गया. उन्होंने कहा कि बिना कारण के आवेदन को लंबित न रखें. उन्होंने कार्यालय में अभिलेख संधारण की जांच के क्रम में आगत निर्गत पंजी, कैसबुक इत्यादि की जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सभी कागजों एवं दस्तावेजों को अद्यतन करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में बेवजह बाहरी आदमी का हस्तक्षेप नहीं हो. अन्यथा उसके विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी. साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वेतन उनके द्वारा बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर देने को कहा गया है.इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता -सह-जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता -सह-जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अंचलाधिकारी चेवाड़ा सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मी आदि उपस्थित थें.

Post a comment