

शेखपुरा : पहाड़ की तलहट्टी से विदेशी शराब बरामद, जबकि गिरहिंडा से एक शराब तस्कर को पुलिस ने पकड़ा
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Mar-2025
- Views
शेखपुरा. कल देर रात उत्पाद विभाग की पुलिस ने शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के इंदाय मुहल्ले में बड़ी कार्रवाई किया है. उत्पाद विभाग की पुलिस ने पहाड़ की तलहट्टी में छापेमारी किया है और भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी किया है. बरामद शराब की मात्रा 12.55 लीटर बताया गया है. वहीं मौके से तस्कर भागने में सफल रहा. वहीं उत्पाद पुलिस ने गिरहिंडा के मुसहरी में छापेमारी किया इस छापेमारी में 2.5 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान गिरहिंडा मुसहरी निवासी रामश्रय राम का पुत्र दुलारचंद राम के रूप में की गई. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया है की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी सुचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी किया तो इंदाय मुहल्ला स्थित पहाड़ की तलहट्टी से 12.55 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गई जबकि गिरहिंडा से 2.5 लीटर चुलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक को पुलिस जेल भेजनें की तैयारी में जुट गई है.

Post a comment