

शेखपुरा : 40 करोड़ की संपती को 92 लाख में धोखाधड़ी से लिखवा रहा था भू माफिया, डीएम से शिकायत
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Dec-2024
- Views
रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा
शेखपुरा:-सदर थाना क्षेत्र के रामरायपुर में करोड़ों की संपती पर भू माफिया हाथ साफ कर जाता इससे पहले मामले का खुलासा हो गया और एक परिवार ठगी का शिकार होने से बच गया. दरसल रामरायपुर गांव निवासी श्रवन कुमार शर्मा का पुत्र रोहित कुमार शर्मा और शंकर शर्मा का पुत्र लक्ष्मण कुमार ने अपने पुरे परिवार के साथ समाहरणालय आकर डीएम से शिकायत दर्ज कराया है. रोहित और लक्ष्मण के अनुसार उनके पास 40 करोड़ की संपती है. यह बात उन्हें अपने चचेरे भाई से पता चला क्योंकि बचपन में ही इनके पिता 3 कट्ठा जमीन बेचकर किसी महिला के साथ फरार हो गए थे तबसे अब तक उनका कोई अता-पता नहीं है, यही नहीं रोहित के अनुसार उनके दादा जी भी बहु और बच्चों को देखना पसंद नहीं करते थे उन्हें प्रताड़ित करते थे इसलिए रोहित अपने मां और भाई के साथ अपने मामा के घर जमशेदपुर में रहता था. लेकिन 2021 में दादा और दादी के निधन के बाद भू माफिया की नजर इनके जमीन पर चली गई और जमशेदपुर ही जाकर भू माफिया इसे जल्द जल्द से लिखवाने का प्रयास करने लगे. यही नही भू माफियाओं ने रोहित और उसकी मां से एग्रीमेंट करवा कर 41 लाख रूपये भी कई किस्तों में उनके खाते में भेज दिया है. रोहित के चचेरे भाई लक्ष्मण शर्मा ने बताया है की लगभग 15 वर्ष पहले पहले रोहित के पापा किसी महिला के साथ लापता हो गए और भू माफियाओं ने उन्हें मृत घोषित कर जबरन रोहित और उसकी मां से जमीन लिखबाने की भू माफिया अशोक शर्मा, सुरेंद्र शर्मा (ऊर्फ सुलो) और मनोज यादव द्वारा प्रयास किया जा रहा है. लेकिन चचेरे भाई ने जमशेदपुर जाकर तीनो भू माफियाओं के मनसा पर पानी फेर दिया और अपने भाई रोहित और चाची को साथ लेकर शेखपुरा आया और उसकी पुश्तैनी संपती से अवगत कराया यह सब जानकर रोहित बेहद हैरान हो गया और ुए ठगी का शिकार होने का अहसाह हुआ. आनन-फानन में रोहित और उसकी मां के अलावे परिवार के सभी लोग डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम आरिफ अहसन को लिखित आवेदन दिया है न्याय की गुहार लगाया है. गौरतलब हो की 40 लाख जमीन एग्रीमेंट के दौरान लिए गए रुपओ में से 9.30 लाख खर्च हो जाने की बात रोहित ने कहा है रोहित ने लिखित आवेदन में 10/01/2025 तक सारा रुपया वापस लौटा देने की बात कही है. बहरहाल देखना अब यह लाजमी होगा की जिला प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाती है.

Post a comment