शेखपुरा : नहीं थम रही सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही, नौ बजकर 40 मिनट तक सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे कोई डॉक्टर



न्यूज कवरेज के दौरान सदर अस्पताल में मीडिया कर्मियों से की अभद्रता


शेखपुरा – जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों की घोर लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को घंटों तक डॉक्टरों का इंतजार करना पड़ा, लेकिन तय समय के बावजूद कोई चिकित्सक अपने कक्ष में मौजूद नहीं पाए गए।ओपीडी कक्ष में मौजूद डाटा ऑपरेटर नेहा कुमारी से जब पूछा गया तो उसने बताया कि डॉक्टरों की ड्यूटी का समय सुबह 9 बजे से निर्धारित है, लेकिन 9 बजकर 40 मिनट तक निर्धारित समय के बाद भी कोई डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे थे। मरीज और उनके परिजन परेशान होकर डॉक्टरों की राह देखते कतारबद्ध खड़े नजर आए। इस कुव्यवस्था को उजागर करने के लिए जब मीडिया कर्मियों ने मामले की कवरेज शुरू की, तो अस्पताल के काउंसलर अमरितेश कुमार ने न केवल पत्रकारों को रोकने की कोशिश की, बल्कि उनके मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया।इस मामले को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।सदर अस्पताल की यह लापरवाही स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करती है। जिला प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हों। जिससे सदर अस्पताल  पहुंचने वाले मरीजों को समुचित इलाज मिल सके।

  

Related Articles

Post a comment