शेखपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट मामले में 6 अपराधी को सबूत के साथ पकड़ा


शेखपुरा. लूट मामले का खुलासा करते हुए टाउन थाना की पुलिस ने छः अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में टाउन थाना में एएसपी डॉक्टर राकेश कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस संबंध में एएसपी डॉक्टर राकेश कुमार के द्वारा बताया गया की दिनांक 20 फरबरी 2025 को मटोखर स्थित देवले गांव निवासी रामशीष रंजन के पुत्र दीपक कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस लूट की घटना में शामिल कुल छः अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजनें की प्रक्रिया की जा रही है. हालांकि इस लूट घटना का खुलासा करने में अहम रूप से एएसआई पंकज कुमार और सिपाही कुंदन कुमार और लवकुश कुमार के द्वारा गिरहिंडा स्थित दुकान से छापेमारी कर एक लैपटॉप की बरामदगी की गई जबकि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का एक रियल मी 13जी 5 जी मोबाइल बरामद किया गया यही नही एक गोली का खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है. जबकि होंडा और हीरो की दो बाइक के अलावे एक टैब भी बरामद किया गया है. इस लूट की घटना का खुलासा करने में टाउन थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार कुमारी सुभम सिन्हा, अमित कुमार, रौशन कुमार, जय कुमार यादव, विवेक कुमार, एएसआई पंकज कुमार, सिपाही कुंदन कुमार और सिपाही लवकुश कुमार शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के बारे में बताते हुए एएसपी डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया है की बाजिदपुर निवासी हरेराम साव का पुत्र गौरव कुमार, बाजिदपुर निवासी अशोक राम का पुत्र विकास कुमार, वाईपास रोड निवासी अशोक राम का पुत्र प्रेम कुमार, मेहुस मोड निवासी रंजीत कुमार का पुत्र कुश कुमार, लक्ष्मीपुर निवासी विपिन प्रसाद का पुत्र समीर कुमार और गिरहिंडा स्थित टैब बरामद मामले में दुकानदार रामानन्द प्रसाद का पुत्र अजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजनें की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं गिरफ्तार अपराधी के संबंध में एएसपी डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया है की इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. यही नही एएसपी ने कहा है की टाउन थाना की पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.



  

Related Articles

Post a comment