शेखपुरा : बकाया वेतन की मांग को लेकर सुरक्षा प्रहरी ने डीएम से लगाया गुहार



शेखपुरा. 6 माह से बकाया वेतन की मांग को लेकर जिले के सभी अस्पतालो में तैनात सुरक्षा गार्ड परेशान हैं.  और आर्थिक तंगी से गुजर रहें है. ऐसे में शिवा फोर्स प्राइवेट कंपनी भी उनकी बात को नजर अंदाज कर रहा है. गौरतलब हो की पूर्व में भी गार्डों ने सीएस और विधायक से गुहार लगाया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी. जिले के विभिन्न अस्पतालों में तैनात गार्ड का कहना है की 6 माह पहले उन्हें नियुक्त किया गया लेकिन अब तक एक भी गार्ड को न वर्दी दी गई न आई कार्ड दिया गया और न ही वेतन दिया जा रहा है. ऐसे में वे आर्थिक तंगी से गुजर रहें है. आज कंपनी के फिल्ड ऑफिसर निरंजन कुमार शेखपुरा सदर अस्पताल आये थे और सभी सुरक्षा प्रहरी से संपर्क कर उनका फीडबैक लिया. इस दौरान मीडिया के पुच्छे गए सवाल पर फिल्ड ऑफिसर निरंजन कुमार से ने बताया की जब से रांची की कंपनी शिव फोर्स प्राइवेट लिमिटेड ने शेखपुरा में टेंडर लिया है तबसे आज तक शेखपुरा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवंटन ही नहीं दिया गया है. इसलिए गार्ड के वेतन भुगतान कंपनी नहीं कर रही है. फिल्ड ऑफिसर ने कहा की गार्ड परेशान हैं लेकिन भुगतान कैसे हो जब विभाग कंपनी को रुपया ही नहीं दे रहा है. वहीँ वेतन नहीं मिलने और वेतन में भारी कटौती से नाराज सुरक्षा गार्ड आज डीएम कार्यालय पहुचे थे लेकिन डीएम आरिफ अहसन पीएम के प्रोग्राम को लेकर भागलपुर गए हुए थे इस वजह से सुरक्षा गार्ड डीएम के अपनी समस्या नहीं राख पाए. यही नही गार्ड बताते हैं की उनकी एग्रीमेंट रांची के जिस कंपनी के द्वारा की गई थी के अनुसार बहाली हुई थी उसमे उनका वेतन सुपर वाईजर का प्रति माह 39 हजार, जबकि एक्स मैन का प्रति माह के दर 28 हजार और साधारण को 20 हजार वेतन दिया जाना दिया जाना था. लेकिन कंपनी किसी भी सुरक्षा प्रहरी को सही वेतन नहीं दे रही है. बताते चले सुपरवाईजर को 95 सौ और एक्स मैन और साधारण सुरक्षा प्रहरी को मात्र 7 हजार रुपया ही दिया जा रहा है. ऐसे में नाराज जिले के विभिन अस्पतालों में तैनात 160 सुरक्षा गार्ड आज पैदल मार्च करते हुए समाहरणालय डीएम से लिखित शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन डीएम आज शेखपुरा में नहीं थे इस कारण उनकी मुलाकात डीएम से नहीं हो पाई. ऐसे में सभी सुरक्षा प्रहरी ने कहा की वे कल डीएम से किसी किसी हालत में मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे. यही नहीं सुरक्षा गार्डों ने 27 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी मुलाकात करने की बात कही है. गौरतलब हो की जिले के सभी अस्पतालों में तैनात 160 सुरक्षा गार्ड आर्थिक तंगी से जूझ रहें है.  उनके सामने परिवार का भरण पोषण करना एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है. जरूरत है बिहार सरकार की स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करे और शेखपुरा के तमाम अस्पताल में तैनात 160 सुरक्षा गार्ड के वेतन का भुगतान कराये ताकि वे भी अपना जीवन यापन सही तरीके से कर सकें. इस दौरान समाहरणालय आये गार्डो में बिनय कुमार, सूरज कान्त प्रसाद, महेश सिंह, बमबम सिंह, सौरभ कुमार, सौरव कुमार, जितेंद्र कुमार और काजल कुमारी के अलावे बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड मौजूद थे.


बाइट:-बमबम कुमार--सुरक्षा प्रहरी 

बाइट:-चंचल देवी--सुरक्षा प्रहरी 

बाइट:-निरंजन कुमार--फिल्ड ऑफिसर शिवा फोर्स प्राइवेट लिमिटेड

  

Related Articles

Post a comment