माधुरी चौक स्थित राधा - कृष्ण मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित शिव विवाह चर्चा सेक्षेत्र भक्तिमय


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर :  शहर के माधुरी चौक स्थित राधा -कृष्ण मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित "शिव विवाह चर्चा " से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है l चित्रलेखा देवी तथा सुमित्रा देवी ने कहा कि पार्वती की कठोर तपस्या से महादेव भी प्रसन्न हुआ l लेकिन शिवजी ने पार्वती को दर्शन देकर कहा कि, वो किसी राजकुमार के साथ विवाह कर लें l पार्वती जी ने इससे इंकार कर दिया और बोली कि वह तो मन ही मन महादेव को अपना पति मान बैठी हैं l इस तरह से शिवजी भी विवाह के लिए मान गए l

मंदिर के संस्थापक डोमन राय ने कहा कि वर्ष 1986 में इस मंदिर की स्थापना हुई l स्थापना काल से अब तक प्रति वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, अष्टयाम, शिव चर्चा बेहद हर्ष व उल्लास का साथ मनाई जाती है l उन्होंने कहा कि यज्ञ से सुख-शांति, भाईचारा , कौमी एकता , यश और वैभव मिलती है। हमारा देश भारत विश्व में सर्वश्रेष्ठ है, अनेकता में एकता ही इसकी अखंड पहचान है l भारतीय संस्कृति की मिसाल विश्व भर में दी जाती है। यहां कौमी एकता का नजारा देखने को मिल रहा है। यह हमें भाईचारे में बंधे रहने की सीख देता है। इस अवसर पर जयकारे से आसपास के वातावरण गुंजायमान हो रहा है । स्थानीय लोगों भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है l मौके कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम , कांग्रेस नेत्री आभा ठाकुर , कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, समाजसेवी सुरेन्द्र राय, सुरेश राय, भोला राय, कृष्णा कुमार राय, बलिराम कुमार , अरुण कुमार , शंकर राम, लालबाबू पंडित , किरण देवी , शांति देवी , मीना देवी , अनिल कुमार , उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , दिनेश राय,  रामचंद्र राय, अमित कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे l

  

Related Articles

Post a comment