

नैनीताल उत्तराखंड मे होने वाले राज्य सीमावर्ती आदान - प्रदान कार्यक्रम के लिए हसनपुर के लाल का चयन
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Feb-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
हसनपुर : नेहरू युवा केंद्र युवा खेल मंत्रालय (MY भारत ) भारत सरकार के द्वारा 18 से 22 फरवरी 2025 को नैनीताल उत्तराखंड मे होने वाले राज्य सीमावर्ती आदान - प्रदान कार्यक्रम के लिए जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने हसनपुर से रुपेश कुमार का चयन किया है जिले से सिर्फ 4 लोगों का चयन होना था जिसमे रुपेश भी चयनित किया गया । रुपेश हसनपुर प्रखंड के मौजी निवासी राम जीवन यादव के पुत्र हैं जो छात्र जीवन के साथ साथ समाजिक कार्य मे भाग लेते हैं। उनके सक्रिय भूमिका के आधार पर हीं चयन किया गया है। 16 फरवरी को रुपेश को टीम के साथ राज्य निदेशक पटना जंक्शन से रवाना करेंगे। रूपेश के चयन होने पर हसनपुर के पूर्व विधायक राजकुमार राय, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम,रामनारायण मंडल, संजय कु बबलू,विजय यादव, राम प्रमोद यादव, उमेश कुमार, बैजनाथ रजक, ललित कुमार गुड्डू,मो.एजाज़,अजय माही, हीरा कु, राजा बाबू, अंकुश, संतोष, सुबोध रामबाबू सभी ने बधाई दिया।

Post a comment