काढ़ागोला स्टेशन में सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक नीलमणी ने स्टेशन, रेलवे ट्रेक,सिगनल,विद्युत कार्य का किया निरिक्षण ,दिये कई निर्देश ।

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के काढ़ागोला में पूर्वमध्य रेल हाजीपुर अन्तर्गत  पूर्व मध्य रेल प्रबंधक नीलमणी रेल सैलून से काढ़ागोला रेलवे स्टेशन सहित रेल ट्रेक  आदि का हाफ किमी पैदल चलकर बारीकी से निरिक्षण करते हुए इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी को निर्देश देते रहे. डीआरएम काढ़ागोला स्टेशन के पश्चिम केबिन रेल समपार फाईव ए. पर सैलून से उतकर रेलवे समपार की टूटी गेट को देखा. रेल गेट कितनी उपयोगी है इसपर पड़ताल की. फिर पैदल डीआरएम ने ट्रेक एवं ट्रेक ज्वाइंट ,कैंची, इलेक्ट्रीक पैनल, प्लेटफार्म की स्थिति, पेयजल, यात्री सुविधा, फूट ओवर ब्रीज आदि का बखूबी निरिक्षण करते हुए काढ़ागोला स्टेशन पहुंचे . स्टेशन का निरिक्षण कर सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक नीलमणी ने बताया कि रूटीन निरिक्षण है. ठंड को लेकर रेल परिचालन सुव्यवस्थित हो इसके लिए रेल को दुरुस्त रखने को टीम मुस्तैदी से कार्य में जुटी है. आवश्यक दिशा निदेश दिया गया है. डीआरएम के आगमन पर स्टेशन की साफ सफाई दुरूस्त की गई थी. निरिक्षण के दौरान डीआरएम के साथ कोडिनेशन आलोक झा, आरपीएफ सहायक कमाण्डेंट अजय कुमार, ए.ई.एन.रोहित राज, आरपीएफ नौगछिया इंसपेक्टर मृणाल कुमार, काढ़ागोला स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार, विजय कुमार, सेमापुर स्टेशन मास्टर शिवनाथ मरांडी सहित इंजिनियरिंग विभाग की टीम लगी रही. इस दौरान काफी चौकसी बनी रही ।।

  

Related Articles

Post a comment