

चाचा भतीजे के बाद पुत्र का भी शव बरामद, 16 अगस्त से लापता थे तीनों
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Aug-2023
- Views
समस्तीपुर : जिले के रोसड़ा थानाक्षेत्र के भिरहा महिसौर चौर से शनिवार को मिले चाचा भतीजे के शव के बाद दूसरे दिन रविवार को एनडीआरएफ तथा पुलिस के सहयोग से तीसरे शव को भी बरामद कर लिया गया। शव की पहचान शिवाजीनगर प्रखंड के जाखड़ धरमपुर पंचायत के फुलवरिया निवासी नंदलाल राय के 20 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है।
शनिवार एवं रविवार को बरामद हुए तीनो शव एक ही परिवार के हैं। मृतक के परिजनों के अनुसार 16 अगस्त को गुजरात से अपने घर फुलवरिया लौटने के दरम्यान रोसड़ा स्थित होली पोखर के नजदीक युवक के बाइक से एक व्यक्ति को ठोकर लग गई थी और उस ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद से नंदलाल राय उम्र 40 वर्ष, लक्की कुमार उम्र 14 वर्ष, मिथिलेश कुमार उम्र 21 वर्ष तीनों लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। परिजनों द्वारा तीनों को पीट-पीटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। बताते चलें कि शनिवार की दोपहर महिसौर चौर से चाचा भतीजे के शव को बरामद किया गया था। तीसरे शव की सूचना पर पहुंचे रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार मामले के उद्भेदन में जुट गए हैं, पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया इसे डूबने से मौत मान रही है।

Post a comment