

राज्य में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Dec-2024
- Views
बिहार पुलिस मुख्यालय के निदेशानुसार दिनांक 23/24.12.2024 को राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक व वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 38,573 वाहनों को चेक किया गया तथा इस क्रम में 127 वाहनों को जब्त करते हुए लगभग 1,15,08,100/- रुपये फाइन किए गए। साथ ही 996 वांछित अभियुक्तों एवं 288 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। भारी मात्रा में देसी / विदेशी शराब एवं 9 आर्म्स भी बरामद किये गये।
राज्य के सभी जिलों में चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में की गई कार्रवाई का फलाफल इस प्रकार है-
•
कुल चेक किए गए वाहनों की संख्या 38,573
• समन किये गये वाहनों की संख्या 5370
• समन की राशि -1,15,08,100/-
• कांड में जब्त वाहनों की संख्या 127
• गिरफ्तार वांछित अभियुक्तों की संख्या 996
• गिरफ्तार वारंटियों की संख्या 288
बरामदगी
• देसी शराब -8283.89 ली०
• विदेशी शराब -895.695 ली०
• नेपाली शराब -73 ली०
• गांजा -30.180 कि०ग्रा०
• जाबा महुआ / अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट -6890 ली०
• चुलाई मशीन -01
• मोबाइल -20
• पम्प सेट 01
• हेरोईन 8.46 ग्रा०,
• स्मैक-13.13 ग्रा०
सोना -250 ग्रा०
• ज्वेलरी -4 करोड का
• नगद राशि -3,49,961 विदेशी कैरेंसी
• नगद (रु०) -69,78,000/-
• आर्मस -09
• कारतूस - 31
• खोखा -02
सघन वाहन चेकिंग के दौरान सर्वाधिक गिरफ्तारी करने वाले टॉप-5 जिले
• दरभंगा 125
• नवादा 119
• गोपालगंज 89
• समस्तीपुर 62
• पटना 54
सघन वाहन चेकिंग के दौरान सर्वाधिक फाइन वसूलने वाले टॉप-5 जिले
• पटना 13,71,000/-
• पूर्णिया 11,07,100/-
• कटिहार 10,15,000/-
• गया 5,86,000/-
• सारण 5,53,000/-

Post a comment