

खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत पटसा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Mar-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
हसनपुर : खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आज कल्लर चौधरी उच्च विद्यालय पटसा पर दुधैल और पटसा स्कूल के महादलित बच्चियों के बीच कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पटसा स्कूल की बच्चियों ने जीत हासिल किया। प्रतियोगिता ग्राम पंचायत राज औरा के मुखिया प्रतिनिधि बैद्यनाथ झा , पर्यवेक्षक आशा कुमारी और सोनम कुमारी के देख रेख में संपन्न हुआ । मौक़े पर शिक्षक डॉ अपर्णा , प्रधानाध्यापक घनश्याम मिश्र , शिक्षक गुलनाद, ऋचा, विकाश कुमार , संजय कुमार चौधरी, अनिल कुमार चौधरी उपस्थित थे । रेफरी की भूमिका में शारीरिक शिक्षक उमेश प्रसाद , वासुकीनाथ मिश्र और अनिल कुमार थे । निभा कुमारी को उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया । खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बच्चियों का चयन ज़िला स्तरीय टीम के लिए किया गया ।

Post a comment