प्रदेश जदयू के सचिव एवं प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य ने एक संयुक्त बयान किया जारी।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।


प्रदेश जदयू के सचिव संतोष साहनी एवं प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य मनोरंजन मजूमदार ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि यूएनडीपी और भारत सरकार के नीति आयोग के रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार प्रदेश ने 2005 से ही गरीबी उन्मूलन के दिशा में बेहतरीन काम किया है और अनेकों योजनाएं गरीबों के आर्थिक उन्नति के लिए चलाये गये है आज इस रिपोर्ट के आधार पर गरीबी रेखा से ऊपर अपने प्रदेश वासियों को लाने में बिहार का स्थान अव्वल है यह रिपोर्ट साबित करता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होते जा रहे हैं नीति आयोग और यूएनडीपी की रिपोर्ट से विरोधियों की बोलती बंद हो चुकी है।आज सभी महसूस कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सुशासन की सरकार बिहार में सभी वर्गों के हितों में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समुचित विकास को धरातल पर उतार रही है जिसका परिणाम है।भारत सरकार के नीति आयोग और विश्व के यूएनडीपी के रिपोर्ट से स्पष्ट दिखाई पड़ता है।उक्त जदयू नेता श्री संतोष सहनी एवं मनोरंजन मजुमदार ने इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत बहुत बधाई देते हुए धन्यवाद दिया है और बिहार को आर्थिक विकास के पटरी पर पूरे देश में अव्वल स्थान पर लाने के लिए आभार प्रकट किया गया।

  

Related Articles

Post a comment