

एसटीएफ़ एवं पटना पुलिस ने संयुक्त रेड कर जदयू नेता सह दानापुर नगर उपाध्यक्ष दीपक मेहता हत्याकांड के साज़िशकर्ता शिव गोप को गिरफ़्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Feb-2024
- Views
पुलिस पूछताछ कर रही है । तीन माह पहले इस मामले में रवी गोप को दानापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया है ।
दीपक मेहता हत्याकांड के साज़िशकर्ता के रूप में जक्कनपुर के कभी कुख्यात रहे शिव गोप को पुलिस लंबे अरसे से खोज रही थी
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एसटीएफ भी कार्रवाई में जुटी थी
इसी क्रम में एसटीएफ़ को सूचना मिली की पटना के विधायक के पिता के दाह संस्कार में शिव गोप दीघा स्थित गंगा घाट पर पहुंचने वाला है ।
एसटीएफ़ और पटना पुलिस ने संयुक्त रेड कर शिव गोप को गिरफ़्तार कर लिया। तीन माह पहले रवी गोप को दानापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया था ।
इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों ने गिरफ़्तारी के बाद खुलासा किया था की 7 लाख रूपये की सुपारी लेकर हत्या किया है ।
गिरफ़्तार शूटरों ने शिव गोप और रवी गोप का नाम लिया था
दीपक मेहता की हत्या ज़मीनी विवाद को लेकर हुई थी ।

Post a comment