बिहार पुलिस मुख्यालय 15 जिले के दियारा/टाल/छोटी/बड़ी, नदियां क्षेत्र में 23 कैम्प में STF/DAP/BSAP तैनाती कर दी गई है।।


पटना:-बिहार राज्य अनेक छोटी-बड़ी नदियों का प्रवाह क्षेत्र है, जिस कारण राज्य

के क्षेत्रफल का विशाल भू-भाग दियारा (Reverine Area) / टाल क्षेत्र एवं बाढ से प्रभावित

क्षेत्र है। कुख्यात संगठित अपराधिक गिरोहों द्वारा ऐसे क्षेत्रों का उपयोग अपराध कर छुपने हेतु Hide-out / Safe zone की तरह किया जाता रहा है। अतः जिलों के टाल/दियारा क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए प्रथम चरण में राज्य के 15

(पंद्रह) जिला क्रमशः पटना, वैशाली, सारण, खगड़िया, भागलपुर, नवगछिया, मोतिहारी,

कटिहार, मुंगेर, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, सुपौल, सहरसा एवं बेगुसराय में 23 ( तेईस )

दियारा पुलिस कैम्प का संचालन STF/DAP/BSAP के द्वारा किया गया है, जो सुचारू

रूप से कार्य कर रहा है। दियारा पुलिस कैम्प का मुख्य कार्य – दियारा / टाल क्षेत्र के

अन्तर्गत कुख्यात वांछित अपराधकर्मियों की सूची प्राप्त कर कार्रवाई करना एवं क्षेत्रों में

विभिन्न अपराधिक / अवैध गतिविधि यथा रंगदारी / लेवी वसूलने, अवैध हथियारों की

तस्करी/कारोबार, मिनीगन फैक्ट्री का संचालन, मादक पदार्थ की खेती / तस्करी, अवैध

शराब का निर्माण/तस्करी के साथ-साथ बालू का अवैध उत्खनन/भंडारण/परिवहन

आदि को रोकना/नियंत्रित करना तथा विधि-सम्मत कार्रवाई करना है।

द्वितीय चरण में राज्य के विभिन्न जिला में 19 (उन्नीस) दियारा पुलिस

कैम्प का संचालन STF

/ DAP / BSAP के द्वारा अगले सप्ताह से कार्य करना शुरू कर

देगा । अतः इस प्रकार बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में अपराध नियंत्रण हेतु अब तक कुल 42 (बयालीस) दियारा पुलिस कैम्प का स्थापना किया गया है।

  

Related Articles

Post a comment