

BRABU परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ छात्र संगठनों ने का जोरदार प्रदर्शन : किया पुतला दहन
- by Ashish Pratyek Media
- 09-Jan-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर में संयुक्त छात्र संगठन द्वारा परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। छात्रों द्वारा कुलपति आवास के बाहर जमकर नारेबाजी भी की गई.
वहीं छात्र नेताओं ने परीक्षा नियंत्रक पर छात्र एवं छात्र नेताओं को गाली देने,अभद्रता करने एवं अमर्यादित व्यवहार करने जैसी गंभीर आरोप लगाया.
मामले को लेकर छात्र नेता ने बताया कि UG के शिक्षक से PG के छात्रों की कॉपी जांच करवाया जाता है। जिन शिक्षकों का अब तक खुद का शोध कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। जिसकी वजह से भारी संख्या में मेधावी छात्रों को फेल एवं प्रमोट जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है

Post a comment