छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष ने चार मांगो को लेकर राज्यपाल/कुलपति और रजिस्टार को भेजा मेल



मुजफ्फरपुर : छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के संगठन प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने छात्र हित में चार मांग पत्र ईमेल के माध्यम से राज्यपाल, कुलपति, रजिस्टार को सौंपा जिसमें दर्शाया की स्नातक के परिणाम बहुत सारे छात्रों का पेंडिंग है कॉलेज और विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक रहें है परिणाम सुधार नहीं हो रहा है जिस कारण पीजी में नामांकन में समस्या हो रहीं है। कन्या उत्थान आवेदन की तिथि बढ़ाया जाय और छूटे हुए छात्राओं को मौका  दिया जाय क्योंकि बहुत सारे छात्राओं का परिणाम पेंडिंग है डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन किए छात्र एवं छात्राओं को उसके घर तक डिग्री डाकघर के माध्यम से पहुंचाया जाय।परिणाम लंबे समय से पेंडिंग है या किसी का मार्कशीट नंबर नहीं चढ़ा है या किसी तरह का समस्या है उसके निराकरण हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण किया जाय ताकि छात्र एवं छात्रा अपना अपना शिकायत दर्ज कराकर निराकरण करा सकें.


छात्र नेता अमरेन्द्र कुमार ने कहां की  मांग सौंपने के एक सप्ताह के अंदर मेरे आवेदन पर अमल नहीं किया गया तो छात्र राजद व्यापक आंदोलन किया जाएगा छात्र हित में छात्र राजद हमेशा आंदोलन करती रही है आगे भी जारी रहेगी.


छात्र नेता अमरेन्द्र कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी अवगत कराने की बात कहीं और काफी मात्रा में पेंडिंग परिणाम और छात्रों को घर तक डिग्री नहीं पहुंचना गंभीर और चिंता का विषय है सरकार घोषणा कुछ करती है करती कुछ है इसको लेकर सदन में उठाने का भी आग्रह करेंगे.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment