विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय की तैयारी को ले होना होगा सजग : सुशांत यादव


समस्तीपुर (हसनपुर) : बिहार सरकार के सरकारी विद्यालयों के अंतर्गत अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की तैयारी करना एक कठिन चुनौती से कम नहीं है। इस बाबत हसनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले  मध्य विद्यालय सीही के वर्ग 06 से 08 तक के अंग्रेजी विषय के प्रखंड स्नातक शिक्षक सुशांत यादव सुमित  ने छात्राओं  को संबोधित करते हुए कहा की उन्हें  अंग्रेजी विषय की तैयारी को ले सजग होने की जरूरत है। उन्होंने बताया की छात्र छात्राओं को यह बात ध्यान में रखना चाहिए की एक बेहतर कल के लिए उन्हें अन्य विषयों की तैयारी के साथ साथ अंग्रेजी विषय की तैयारी एकाग्रचित होकर करना बेहद जरूरी है। अंग्रेजी विषय की परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाने के कारण छात्र छात्राओं के लिए परीक्षा के इस भाग को भी गंभीरता से लेना चाहिए। साथ ही पाठ्य पुस्तक से संबंधित लघु उत्तरीय प्रश्नों के साथ साथ दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को भी पिछले कुछ वर्षों में पूछे गए प्रश्नों तथा महत्पूर्ण मॉडल क्वेश्चन के आधार पर तैयारी करना काफी सहायक होगा । उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं को अंग्रेजी विषय को भी गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि आगे ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के साथ साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इसकी महत्वता 

बढ़ती ही जाती है। साथ ही  बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित किए जाने वाली दसवीं कक्षा की परीक्षा में भी अग्रेंजी विषय के लिए छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ साथ अंग्रेजी ग्रामर का नियमित अभ्यास करना अच्छे अंक प्राप्त करने में काफी कारगर होगा।इसके अलावा कॉम्प्रिहेंशन व पैराग्राफ लेखन का नियमित  अभ्यास भी छात्र छात्राओं को अग्रेंजी विषय की परीक्षा में काफी सहज रखेगा । वर्ड स्पेलिंग , आर्टिकल्स, फार्म्स ऑफ़ वर्ब ,डिटरमाइनर्स ,

प्रीपोजीसन , डायरेक्ट व इंडारेक्ट स्पीच ,एंटोनिम्स व सिनोनिम्स,एक्टिव तथा पैसिव वॉयस से भी प्रश्नों का नियमित अभ्यास  छात्र छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी होगा।छात्र छात्राओं को यह बात ध्यान में रखना चाहिए की अंग्रेजी विषय की जानकारी का महत्व उनके लिए मेडिकल,इंजीनियरिंग,क्लैट(कानून), बैंकिंग सेक्टर,एनडीए (रक्षा सेवा),रेलवे, एसएससी,एमबीए (प्रबंधन), एग्रीकल्चर, कंप्यूटर से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं व पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए बहुत मायने रखता है ।

  

Related Articles

Post a comment