

समस्तीपुर से जदयू मंत्री के पुत्र सन्नी हजारी होंगे महागठबंधन प्रत्याशी, आज होगी आधिकारिक घोषणा
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Apr-2024
- Views
जदयू मंत्री के बेटे एवं बेटी के बीच में होगा सीधा मुकाबला ।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सन्नी हजारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। सन्नी हजारी वर्तमान में खानपुर प्रखंड प्रमुख हैं। जो बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र भी हैं और खानपुर ब्लॉक के मुजारी गांव के रहने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने सन्नी हजारी के नाम पर सहमति बना ली है और समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से सन्नी हजारी को ही महागठबंधन का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है। हालांकि कांग्रेस मंगलवार की दोपहर में प्रेस वार्ता कर इसकी आधिकारिक घोषणा करेगी। इधर सन्नी हजारी के नाम सामने आने के साथ ही महागठबंधन ने पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। बता दे कि एनडीए गठबंधन की ओर से लोजपा रामविलास की पार्टी ने जदयू मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है। जिसके कारण शांभवी चौधरी पिछले दो सप्ताह से समस्तीपुर में जनसंपर्क अभियान कर रही है। यूं कहे तो अब जदयू मंत्री के बेटे एवं बेटी के बीच में यह सीधा मुकाबला होगा। समर्थकों में बाहरी एवं स्थानीय उम्मीदवार को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी में काफी तेज है। विदित हो कि सन्नी हजारी के पिता महेश्वर हजारी वारिसनगर एवं कल्याणपुर से दो-दो बार विधायक रह चुके हैं। बिहार सरकार में तीन बार मंत्री एवं दो बार विधानसभा उपाध्यक्ष भी रहे हैं। जबकि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा से पहले सांसद होने का गौरव भी प्राप्त कर चुके हैं। सन्नी हजारी के दादा राम सेवक हजारी भी कल्याणपुर एवं वारिसनगर से विधायक रह चुके हैं। वहीं रोसरा सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से संसद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। सन्नी हजारी युवा नेता के रूप में माने जाते हैं, जो अपनी राजनीतिक शुरुआत खानपुर प्रखंड प्रमुख से की है।

Post a comment