

मायूम के सत्र 2024 - 25 के नए शाखा पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ शपथ ग्रहण
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Apr-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
हसनपुर - मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा रविवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में नए सत्र 2024 - 25 के नए शाखा अध्यक्ष विकास बरबरिया और उनकी कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाहर से आये कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीतों से हुई। शास्त्रीय संगीत का आनंद लेने के पश्चात सभी कलाकरों को पाग व दुप्पटा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी, विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन हसनपुर के शाखा अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रान्तीय सहसंयोजक सुजीत बाजोरिया और प्रान्तीय कार्यकारणी के स्थायी आमंत्रित सदस्य शुशील सर्राफ एवं हसनपुर शाखा उपाध्यक्ष मनीष मुरथालिया का स्वागत, सम्मान अविभाषण हुआ। साथ ही सत्र 2023 - 24 के लिए 19 युवा सदस्यों को अध्यक्षीय सम्मान 2023 - 24, 7 वरिष्ठ सदस्यों को वरिष्ठ सदस्य सम्मान 2023 - 24, तथा पत्रकारों को पत्रकार सम्मान 2023 - 24 से सम्मानित किया गया। सम्मान समरोह के बाद हसनपुर शाखा के चुनाव अधिकारी दीपचंद बरबरिया ने नए शाखा अध्यक्ष विकाश बरबरिया और उनकी कार्यकारणी को शपथ पाठ पढ़वा कर नए कार्यकाल के लिए शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी प्रान्तीय पदाधिकारी, मंच के वरिष्ठ, युवा व मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों ने विकास बरबरिया को नए शाखा अध्यक्ष बनने की शुभकामना दी। कार्यक्रम में प्रान्तीय पदाधिकारी एवं समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a comment