बीईओ के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक,एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


बिथान : नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पहले इतनी निगरानी के बाबजूद भी शिक्षक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्धारित समय में शिक्षक पहुंच नहीं रहे हैं। गुरूवार को बीईओ ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। तब वास्तविक स्थिति सामने आई। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय खैडा़कोट में शिक्षक राणा शक्ति एवं नजराना प्रवीण बिना सूचना अनुपस्थित मिले। जिन्हें बीईओ मनोज कुमार मिश्रा ने एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा वरीय पदाधिकारी से की है। ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग ने प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय की समय सुबह 9 बजे से 5 बजे निर्धारित की है। लेकिन शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते। इसे देखते हुए स्कूलों का निरीक्षण कई स्तरों पर किया जा रहा है। आगे भी स्कूलों में निरीक्षण किया जाएगा।

  

Related Articles

Post a comment