

पटना राजधानी में चोरों का आतंक जारी दवा दुकान में चोरी,चोर का CCTV वीडियो वायरल।।
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Dec-2024
- Views
खबर राजधानी पटना से है क्या चोरों ने कई चोरी की घटना को देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है हाल के दिनों में नए डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस गलती को लेकर भी कई आदेश दिए थे उसके बावजूद राजधानी में शातिर चोर भी पुलिस के तमाम गस्ती के दावे को ठेंगा दिखाते चोरी की वारदात अंजाम देते नजर आ रहे हैं ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिड़ियाटार पुल स्थित दवा किंग नामक दवा दुकान की है जहां 6 से 7 की संख्या में रहे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है दरअसल 6 से 7 की संख्या में रहे चोरों ने दुकान के शटर को पहले टेढ़ा किया उसके बाद एक शातिर चोर दुकान के अंदर प्रवेश किया और गले में रखें करीब ₹25000 नगद और दुकान में रखें सामानों की चोरी कर फरार हुए हैं चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हालांकि घटना के बाद सुबह में दुकान खोलने आए कर्मियों ने चोरी होने की सूचना कंकड़बाग थाने की पुलिस को दी सूचना पर कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से शातिर चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है। कंकड़बाग के साथ पटना के कई इलाकों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।।
बाइट--प्रीत राज स्टोर मैनेजर

Post a comment