आरा में संदेहास्पद स्थिति में कपड़ा व्यवसाई की मौत

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम


दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 स्थित पश्चिमी चौतरा के समीप रविवार की सुबह घटी घटना


आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 स्थित पश्चिमी चौतरा के समीप रविवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में एक कपड़ा व्यवसाई की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। घटना की सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज गांव निवासी स्व.ओमकार सिंह के 60 वर्षीय पुत्र नरेंद्र पाल सिंह है। वह पेशे से कपड़ा व्यवसाई हैं एवं बिक्रमगंज बाजार स्थित उनका कपड़े का दुकान है। इधर मृतक के छोटे भाई हरविंदर पाल सिंह ने बताया कि वह 4 दिसंबर को लखनऊ अपनी बेटी रेमी से मिलने उसके ससुराल गए थे। रविवार की सुबह वह श्रमजीवी ट्रेन से आरा रेलवे स्टेशन उतरे। उसके बाद उन्होंने उन्हें फोन कर कहा कि इंटरसिटी ट्रेन छूट गई है और मैं बस पकड़ने जा रहा हूं। इसके बाद उनसे कोई बात नहीं हुई। उनके पास रहे टिकट से उनकी पहचान हुई। जिसके बाद आरा रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन आरा रेल थाना पहुंचे। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने कहा कि वह प्लेटफार्म पर बैठे-बैठे ही गिर पड़े और वही पर उनकी मौत हो गई। जबकि पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक कपड़ा व्यवसाई की मौत ठंड लगने के कारण स्वाभाविक मौत होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सतनाम कौर,एक पुत्र ऋषि पाल सिंह एवं एक पुत्री रेमी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी घटना के बाद मृतक की पत्नी सतनाम कौर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  

Related Articles

Post a comment