

सारण साइबर थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो/विडियो वायरल करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jan-2025
- Views
दिनांक-09.09.24 को साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अजय कुमार, पिता-प्रभुनाथ महतो, साकिन-सुतिहार, थाना-डेरनी, जिला-सारण, वादी के मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज करता है एवं उनकी बेटी के नाम से फेक फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल कर रहा है। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर सारण साइबर थाना कांड सं0 295/24, दिनांक-09.09. 24, धारा-75/77/79/356(2)/352/351(3)/351 (4) बी०एन०एस० एवं 67/67 (ए)/67(इ) आई टी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति अजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
अजय कुमार, पिता- प्रभुनाथ महतो, साकिन सुतिहार, थाना-डेरनी, जिला-सारण।
> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी
1. मोबाइल-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
पुलिस उपाधीक्षक श्री अमन थानाध्यक्ष, साइबर थाना।
पु०अ०नि० मिनु कुमारी, साइबर थाना।
सि0/516 लल्टू कुमार, साइबर थाना।
सि०/742 आयुष कुमार पासवान, साइबर थाना। एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

Post a comment