

काढ़ागोला गंगा घाट पर माघ पूर्णिमा गंगा स्नान को उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधि ने लिया तैयारी का जायजा . सजने लगी हैं दुकाने . पवित्र गंगा नदी स्नान घाट है सुरक्षित
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Feb-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड का अति प्राचीन काढ़ागोला गंगा घाट पर 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा गंगा स्नान में श्रद्धालुओ की उमड़ेगी भीड़ . स्थानीय प्रशासन अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार , थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार , जिप सदस्य गुणसागर पासवान , दक्षिणी भण्डारतल के मुखिया मो0 इब्राहिम , प्रमुख प्रतिनिधि मो० इलियास ,पूर्व समिति सदस्य संजय आदि ने पैदल चलकर पूरे घाट का निरिक्षण किया . घाट एवं गंगा स्नान स्थल गंगा नदी का निरिक्षण कर सीओ ने बताया कि स्नान के लिए पवित्र गंगा नदी का किनारा सुव्यवस्थित हैं फिर भी बेरिकेटिंग स्नान घाट पर लगाने एवं चेंजिंग रूम व शौचालय , पेयजल आदि की व्यवस्था की जायेगी . सीओ एवं एसएचओ ने बताया कि काढागोला गंगा घाट सुरक्षित जाने का मार्ग बरारी हाट से सिवाना रेलअन्डरपास से घुसकी मोड़ हुसैना इंट भट्ठा उचला मोड़ पर बांध पर गाड़ी पार्किंग कर बगल में गंगा स्नान घाट पर जाना हैं . काढागोला गंगा घाट से वापसी सीधे गंगा दार्जलिंग सड़क से फूलवरिया एवं डुमर एन एच पकड़ सुरक्षित निकल सकते हैं । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे . गंगा स्नान श्रद्धालुओ के लिए काढ़ागोला घाट पर काफी सुविधा जनक व्यवस्था है . प्रातः काल गंगा स्नान करने वालों को सीधी गंगा दार्जलिंग सड़क से घाट पर जाया जा सकता है . माघ पूर्णिमा गंगा स्नान सह माघ मेला को लेकर बाहर से आई दुकाने सजने लगी हैं . मौके पर पूर्व उपमुखिया अखिलेश यादव , संतोष यादव सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे .

Post a comment