मुंगेर में पूर्व से गठित मुंगेर सिविल सोसाइटी नामक संस्था का किया जाएगा पुनर्गठन।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



मुंगेर सिविल सोसायटी के अध्यक्ष सह प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति,बिहार के सदस्य मनोरंजन मजुमदार ने एक प्रेस वयान जारी कर कहा है कि पूर्व से गठित मुंगेर सिविल सोसायटी नामक संस्था का पुनर्गठन कर इसे विस्तारित शीघ्र किया जायेगा।जिसमें दलगत भावनाओं से उपर उठकर सभी वर्गों और सभी पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों के वार्डों से प्रतिनिधित्व दे कर एक जुझारू और संघर्षशील एवं सशक्त संगठन खड़ा किया जायेगा। मनोरंजन मजुमदार ने अपने व्यान में कहा है कि आम जनता की आवाज को इस संगठन के माध्यम से उठाया जायेगा।जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों पर भी निगाह रखी जाएगी। और जो निर्वाचित जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं के निदान में विफल साबित होंगे अथवा आम जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर क्षेत्र की जनता की उपेक्षा करेंगे वैसे प्रतिनिधियों के विरुद्ध जोरदार ढंग से विरोध किया जायेगा।पूरे जिले में भाईचारा और अमन चैन बरकरार रखने के लिए यह संगठन पूरी तरह तत्पर रहेगा। भ्रष्टाचार में लिप्त राजनेता हो या कोई प्रशासनिक अधिकारी सभी पर नकेल कसा जायेगा।और आवश्यकता पड़ने पर आन्दोलन का रास्ता भी अख्तियार किया जायेगा।मुंगेर सिविल सोसायटी के अध्यक्ष मनोरंजन मजुमदार ने कहा कि कुछ ऐसे नेता हैं जो समाज में धार्मिक और जातीयता का जहर फैला कर समाज में घृणा की राजनीति कर मुंगेर के ताना बाना को बिगाड़कर अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे हैं।ऐसे लोगों को भी सबक सिखाने का काम इस सोसायटी के माध्यम से किया जायेगा।वैसे व्यक्ति,सामाजिक या राजनैतिक कार्यकर्ता जो समाज और जनता के हित में कार्य करेंगे।उसे मुंगेर सिविल सोसायटी के माध्यम से सम्मानित भी करने की योजना है।जदयू नेता मनोरंजन मजुमदार ने अपने व्यान में बताया कि जल्द ही मुंगेर सिविल सोसायटी का जिला स्तरीय सम्मेलन मुंगेर मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों की समस्याएं और जनहित से जुड़े मामले पर विचार विमर्श कर रणनीति बनाई जाएगी।साथ ही साथ जिले के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उचित निर्णय लिया जायेगा।मजुमदार ने कहा कि मुंगेर सिविल सोसायटी एक सामाजिक संस्था के रूप में कार्य करता रहेगा और

मुंगेर की आम जनता के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत हो कर बुलंदी के साथ आवाज उठाया जायेगा।










































  

Related Articles

Post a comment