विश्व जनसंख्या नियंत्रण पर सीएचसी में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर बीडीओ ने किया

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  में विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ किशोर कुणाल ने फीता काटकर किया . बीडीओ ने कहा कि विश्व स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए सभी देश प्रयाशरत है . हमें जनसंख्या नियंत्रण पर बारीकी से सोच ने की जरूरत है . जनसंख्या नियंत्रण से परिवार का विकास होगा . प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मो० इकलाख आलम ने बताया कि विश्व जनसंख्या  दिवस पर सीएचसी में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसमें महिला बंध्याकरण- 120 एवं पुरुष नसबंदी - 05 का लक्ष्य रखा गया है . महिला बंध्याकरण लामार्थी को दो हजार एवं पुरुष नसबंदी लामार्थी को तीन हजार एवं उत्प्रेरक को प्रति मरीज तीन सौ रुपया की राशि प्रोत्साहन के तौर पर दी जायेगी . अन्तरा लगाने पर लाभार्थी को एक सौ एवं उत्प्रेरक को एक सौ रुपया दिया जायेगा. बीएचएम ने बताया कि पीपीटीयूसीडी लगाने वाले को 150 रुपया एवं उत्प्रेरक को 150 रूपया की राशि दी जायेगी . विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम में डाक्टर रवि कुमार , बी सीएम मरगूब आलम , बीएमसी संतोष जयसवाल , विनोद राम , केटीसी सुबोद कुमार , एएनएम पूनम कुमारी , प्रियंका कुमारी , नूतन कुमारी , जया कुमारी , सीता कुमारी , खुशबु कुमारी , अनामिका कुमारी , सारिका कुमारी , निरंजन कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment