पटना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र का शव कमरे में मिली, पुलिस जांच में जुटी।।



पटना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र का शव कमरे में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है ताजा  मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित काली मंदिर गली में अवस्थित एक पुराने मकान के कमरे का है जहां संजेवियर्स कॉलेज से बीएड की तैयारी करने वाले 22 वर्षीय  छात्र मयंक कुमार उर्फ रौनक के कमरे से सोमवार की तड़के सुबह धुएं का गुबार देख पास के एक बच्चे ने इसकी जानकारी दी।मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र मयंक उर्फ रौनक के बगल वाले कमरे में पिता सोए हुए थे जिनको इस बात की भनक तक नहीं लगी।दरअसल कमरे में दो दरवाजे उतर और दक्षिण दिशा में है जो अंदर से बंद बताया जा रहा है वही कमरे में 4 खिड़कियां है जिसमे एक खुला पाया गया है।परिजनों की माने तो मयंक उर्फ रौनक को किसी प्रकार का कोई गलत नशे का लत नही था मृतक छात्र अपने करियर को लेकर काफी पॉजिटिव था ।पुलिस की माने तो कमरे मे विद्युत बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।पुलिस हर एंगल पर जांच करने की बात कह रही है ।फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है ।कमरे में चारो तरफ आग फैला हुआ था घटना स्थल पर पहुंची पीरबहोर थाना की पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है वही पुलिस ने घटना स्थल पर साक्ष्यों को इकट्ठा करनेके लिए फोरेंसिक टीम की मदद ली है।बहरहाल सूत्रों की माने तो मयंक उर्फ रौनक घर का अकेला चिराग था जिसे गोद लिया गया है।हालांकि संदीघ परिस्थितियों में ये घटना कई ओर इशारा कर रहा है।बहरहाल पुलिस की  तफ्तीश इस मामले में जारी है देखना ये होगा कि फोरेंसिक जांच,पोस्टमार्टम और पुलिस अनुसंधान में क्या कुछ निकलकर सामने आता है।।

  

Related Articles

Post a comment