.jpg)

मध्यम वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ विश्वासघात करने वाला बजट : अख्तरूल इस्लाम शाहीन
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Feb-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए इसे मध्यम वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ ‘‘विश्वासघात’’ करने वाला बजट बताया l राजद विधायक ने बजट को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि यह बजट उम्मीदों पर बिलकुल भी खरा नहीं उतरा है l बजट एक तरह से लोगो को मायूस करने वाला है l इससे देश में महंगाई बढ़ेगी l सरकार के इस बजट से आम जनता की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। इस बजट में न गरीबों के लिए कुछ रखा गया है और न ही मध्यमवर्ग के लिए। इस तरह विधायक शाहीन ने बजट को दिशाहीन और निराशाजनक करार दिया है l

Post a comment