

30 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन एंड हाऊस वायरिंग प्रशिक्षण के समापन समारोह का अयोजन हुआ
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Mar-2023
- Views
रक्सौल-भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 47 वी वाहनी रक्सौल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत भेलाही के 30 सीमावर्ती युवाओं के लिए चलाए गए 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन एंड हाऊस वायरिंग प्रशिक्षण के समापन समारोह का अयोजन भेलाही में किया गया l जिसमे श्री अनेंद्र मणि सिंह कार्यवाहक कमान्डेंट एसएसबी रक्सौल के दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए उप कमांडेंट मनोज कुमार ने सभी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए और सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन एंड हाऊस वायरिंग प्रशिक्षण के समापन की घोषणा की l इस अवसर पर निरीक्षक दीपक दारा, डारेक्टर जितेंद्र कुमार, मुखिया सुमन पटेल, सरपंच एवम् अन्य बल कर्मी उपस्थित थे।
तस्वीर-30 दिवसीय इलेक्ट्रिशियन एंड हाऊस वायरिंग प्रशिक्षण के समापन समारोह का अयोजन

Post a comment