

विधानसभा क्षेत्र में कथा शिल्पकार अनुपलाल मंडल की प्रतिमा अनावरण मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जुटा जिला प्रशासन . एडीएम तैयारी का लिया जायजा 28 जुलाई को मुख्यमंत्री समेली पहुंचेगे
- by Raushan Pratyek Media
- 25-Jul-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा क्षेत्र 68 में सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 28 जुलाई को समेली आगमन को लेकर बरारी प्रखंड सहित तीनों प्रखंडों के अधिकारी को कार्य में लगाया गया है . जिला प्रशासन क्षेत्र के महान कथा शिल्पकार साहित्य रत्न अनुपलाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करने को लेकर तैयारी में जुटा है . एडीएम डॉ विनोद कुमार अधिकारी संग बैठक कर कार्यक्रम को लेकर तैयारी की ब्रीफिंग करते रहे . कार्यक्रम स्थल से करीब एक किमी एन एच 31 पर हेलीपेड का निर्माण कराया जा रहा है . एन एच 31 के दोनो ओर बेरिकेटिंग लगाई जा रही है . मुख्यमंत्री के सरकारी कार्यक्रम को लेकर विधायक भी काफी सजग है . जिला प्रशासन बिना अनुमति किसी को भी फटकने नही देगी सुरक्षा घेरा काफी चौकस रहेगी पुलिस. राज्य बाल श्रम आयोग असोक कुमार बादल , जदयू नेता डॉ सुशील कुमार सुमन , प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू , बरारी प्रखंड जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाह / , सुनील कुमार शर्मा सहित जदयु नेता भी मौजूद रहे .

Post a comment