मतगणना स्थल की सुरक्षा का डीएम ने लिया जायजा, कहा - स्वच्छ , निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण




मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और सतर्क है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को बाजार समिति स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, उनकी सतत मॉनिटरिंग व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी तथा पुलिस बल की तैनाती की बारीकी से समीक्षा की।


निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बज्रगृह सह मतगणना केंद्र को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अभेद्य सुरक्षा कवच में रखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति की संभावना न रहे.


जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से भी संवाद किया और उनसे सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया. प्रतिनिधियों ने बताया कि मतगणना केंद्र पर सुरक्षा प्रबंध सुदृढ़ एवं मानक के अनुरूप हैं, जिससे उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न होगी। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रशासन हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए काम किया जा रहा है.


उन्होंने यह भी बताया कि वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र की प्रतिदिन नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। सीसीटीवी की 24 ×7 निगरानी की जा रही है, वहीं मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी तथा केंद्रीय सुरक्षा बल की तीन स्तरीय तैनाती कर सुरक्षा को अभेद्य बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा मानकों की समीक्षा लगातार की जा रही है ताकि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्था में कोई भी कमी न रह जाए।


निरीक्षण के दौरान सेन ने मतगणना कार्य के लिए चल रही प्रशासनिक तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना के दिन कार्य की गति, शुचिता , सटीकता और निष्पक्षता, पारदर्शिता  प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन मतगणना दिवस को लोकतांत्रिक मर्यादा और जनविश्वास के प्रतीक के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आमजनों और अभ्यर्थियों से भी अपील की कि वे प्रशासन पर पूरा भरोसा रखें और मतगणना प्रक्रिया के दौरान संयम और सहयोग बनाए रखें ताकि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनावी परंपरा को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment