

पूर्व विधायक ने महाशिवरात्रि पर सर्वेश्वरधाम में पूजा कर क्षेत्र वासियों के खुशहाल जीवन की कामना की ।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Mar-2024
- Views
भगवान शिव समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए पूजनीय : राजकुमार राय
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अलग अलग शिवालयों में पूजा अर्चना कर समस्त बिहारवासियों सहित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के खुशहाल जीवन के लिए भगवान शिव से प्रार्थना किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव स्थित सर्वेश्वरधाम मंदिर में पूजा अर्चना कर कहा की भगवान शिव समस्त मानव जीवन के कल्याण के लिए सदैव पूजनीय हैं। उन्होंने सांकृतिक संध्या उत्सव में भाग लेकर कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक मैथिली लोकगीत,मिथिला लोकनृत्य, झिझिया नृत्य,झूमर नृत्य का भी अवलोकन किया। पूर्व विधायक ने कहा की शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर पूरे बिहार राज्य सहित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान उन्होंने आमलोगों से रूबरू होकर उनका हालचाल भी जाना तथा उनकी स्थानीय समस्याओं की भी जानकारी लेकर उसके समाधान के लिए बिहार सरकार के स्तर से पहल किए जाने की भी बात कही।मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार राय के अलावा ,पीसी हाईस्कूल पटसा के निदेशक रामकिशोर राय, जद यू के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, प्रखंड जद यू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, जद यू नेता गरीब मालाकार, स्थानीय ग्रामीण नरेंद्र झा,पालन झा,सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,मुरारी झा,घनश्याम झा,राकेश झा,अमित किशोर राय,जगन्नाथ झा,नागेंद्र मिश्रा टुनटुन राय सहित अन्य गणमान्य विधानसभा क्षेत्र वासी मौजूद थे।

Post a comment