

पूर्व विधायक ने मंगलगढ़ - दुधपुरा पथ के चौड़ीकरण को ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंपा मांगपत्र।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Feb-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) : जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रोसड़ा के अधीन आनेवाले मंगलगढ़ - दुधपुरा पथ के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को ले पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राय ने अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, पटना को एक मांगपत्र सौंपा है। उक्त मांग पत्र में पूर्व विधायक ने उपर्युक्त पथ के एक तरफ रोसड़ा राजघाट पीडब्लूडी पथ एवं दूसरी तरफ रोसड़ा बहेरी पीडब्लूडी पथ के गुजरने की जानकारी देते हुए उक्त पथ के दोनों आरसीडी पथ के बीच बायपास सड़क के रूप में भी कार्य करने की जानकारी दी। साथ ही इस कारण उक्त सड़क से होकर भारी वाहनों के गुजरने से काफी दबाव भी रहने की बात कही। पूर्व विधायक ने इस कारण उक्त 01 किलोमीटर की लंबाई में बनी सड़क का अनुरक्षण सही तरीके से नहीं होने की बात कही एवं अनुरोध किया कि मंगलगढ़ - दुधपुरा पथ का चौड़ीकरण कर मजबूत विशिष्टी के अनुरूप निर्माण कराया जाए। बताया जाता है कि उक्त मांग पत्र की प्रतिलिपि ग्रामीण कार्य विभाग , रोसड़ा प्रमंडल को भी प्रेषित की गई है।

Post a comment