शराब माफिया पत्रकार का कार्ड बनाकर शराब का तस्करी कर रहा था,पुलिस कार रोका तो धौंस दिखा रहा था, वाहन चेक किया तो पुलिस का होश उड़ गया।।



बिहार के बगहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली विदेशी शराब के साथ कार को जप्त करते हुए दो शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।वही आपको बता दे कि शराब कारोबारी बांसी चेक पोस्ट से अंगेजी शराब की खेप लेकर बेतिया के लिए रवाना हुए,धनहा थाना के थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कार से शराब आ रहा है अपने दल बल के साथ तमकुहा विजय चौक पर तलाश शुरू की पुलिस ने सेंट्रो कार को रोककर तलाश करने लगी।लेकिन प्रेस आईडी दिखाते हुए, धौस दिखाकर पुलिस को शराब कारोबारियों ने चकमा देना चाहा लेकिन नाकामयाब रहे, कार जांच के दौरान शराब की खेप को बरामद करते हुए कार को जप्त कर दोनो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने जानकारी दते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजला कलर के सेंट्रो कार से शराब की खेप लेकर दो शराब कारोबारी बांसी से धनहा की तरफ निकले है। सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ तमकुहा विजय चौक पर उक्त कार का इंतजार किया,जैसे ही कार चौक पर पहुंची,पहले से सभी पुलिसकर्मी तैयार थे,चारों तरफ से कार को घेर लिया,जिसमे एक व्यक्ति अपना प्रेस आईडी कार्ड दिखाते हुए धौस दिखाने लगा,जब कार की तलाश की गई तो सेंट्रो कार की डिक्की से 72 पीस किंग फिसर नामक बियर व 10 पीस रॉयल स्टेज नामक अंग्रेजी शराब को बरामद किया,प्रेस आईंकार्ड पर हिंदुस्तान टीवी न्यूज का रिपोर्टर वसीम अहमद महावत टोली बेतिया नगर थाना क्षेत्र का निवासी है। वही दूसरे व्यक्ति की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सूरज साह ढ़ाठ सरैया का निवासी है।वही थाना अध्यक्ष ने दो शराब माफिया से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया प्रेस का कार्ड देखकर कोई पुलिस नहीं रोकता है,इसी को लेकर बिहार के DGP विनय कुमार ने कहा कई आप अपराधी प्रेस के आर में गलत काम कर रहे हैं,ये भी अपने आप को पत्रकार बता रहा था,पर जब जांच किया गया तो फर्जी पत्रकार पाया गया।युवक ने बताया कभी पत्रकारिता नहीं किए हैं और हमें कुछ मालूम नहीं है पत्रकार के बारे में,सिर्फ कार्ड बनवाए हैं।।

  

Related Articles

Post a comment