PMCH हॉस्टल के कमरे से बरामद फर्जीवाड़े का मुख्य आरोपित डॉ गिरफ्तार नहीं खुला राज पुलिस लेगी रिमांड पर


राजधानी में बीते 9 जनवरी को सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच के मेडिकल छात्रों के  चाणक्य हॉस्टल के कमरे में लगी आग बुझने के बाद लाखों के जले नोट ,OMR sheet, सैकड़ों मेडिकल छात्रों के इंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड बरामद होने से हड़कंप मच गया था। इस मामले में मेडिकल एक्जाम में धांधली के मुख्य आरोपी डॉ अजय कुमार को पुलिस ढूंढ रही थी जिसकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस ने पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह सहित पीरबहोर थाना पुलिस को फरार हुए इस मामले के आरोपित डॉ अजय की गिरफ्तारी के लिए बिहार सहित अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही थी।दरअसल पटना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फरार डॉ अजय कुमार पीएमसीएच में छिपा बैठा है जिस सूचना पर PMCH TOP पुलिस और पीरबहोर थाना पुलिस PMCH परिसर पहुंची और फरार डॉ अजय कुमार को हथुआ वार्ड में एक डॉक्टर के केबिन से गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले पर पटना TOWN DSP अशोक कुमार सिंह ने बताया कि PMCH अस्पताल परिसर में अवस्थित चाणक्य हॉस्टल से अगलगी के बाद G -1 के कमरे से बरामद शराब की अवैध एक बोतल ,दर्जनों एडमिट कार्ड, ए के यू के OMR सीट जब्त किया गया था।जिसकी जानकारी के लिए गिरफ्तार किए गए फरार डॉ अजय कुमार से  पूछताछ में कुछ स्पष्ट जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है वही जले नोट के विषय में पूछे जाने पर डॉ अजय ने इसे अपने वेतन का रुपया बतलाया है फिलहाल पुलिस गिरफ्तार डॉ अजय को करवाई पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की तैयारी में जुटी है वही गिरफ्तार आरोपित डॉ अजय को पूछताछ के लिए रिमांड पर न्यायालय में प्रे करेगी।।

  

Related Articles

Post a comment