

पटना में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले की मुख्य आरोपी गिरफ्तार:-SSP राजीव मिश्रा
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Jan-2024
- Views
पटना:-फुलवारी घटना मामले में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा का बड़ा खुलासा मुख्य अभियुक्त पकड़ा गया है जिसका नाम देवानंद उर्फ घोपलू राय है. किसने एक महिला के साथ पूर्व में भी बलात्कार किया है और जिस बच्ची के साथ इसमें बलात्कार करके जिसे इसे हत्या की है उसके साथ पहले भी बलात्कार करने की कोशिश कर चुका था.. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है कि जब दोनों बच्ची जलावन लाने के लिए निकली तो इसने बच्ची को खेत की तरफ ले गया और ले जाने के बाद वहां इसने पहले एक बच्ची के साथ बलात्कार किया दोनों को मार करके घायल किया उसके बाद एक बच्ची के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद वहां से वह फरार हो गया पटना के एसएसपी ने यह भी खुलासा किया है कि जिस बच्चे की हत्या की उसके साथ वह पहले भी बलात्कार की कोशिश कर चुका था उसने उससे पहले एक महिला के साथ भी घटना को अंजाम दे चुका था लेकिन पूरे मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी. पटना के एसएसपी ने यह भी कहा कि जो साइंटिफिकके आधार मिला है उसपर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जिस पत्थर से इस बच्ची की हत्या की गई और दूसरी बच्ची को घायल किया गया उसे पत्थर को भी बरामद कर लिया गया है उसमें भी खून के निशान है जिसे जांच के लिए भेजा गया है।।

Post a comment