बेगुसराय बखरी में विश्वकर्मा पूजा को लेकर मेला समिति की बैठक बैठक संपन्न।



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


 

बेगुसराय में विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने तैयारी में अभी से ही जुट गया है। बिखरी प्रखंड के श्री श्री 108 श्री विश्वकर्मा पूजा मेला समिति घाघड़ा की बैठक आयोजित किया गया। बैठक वार्ड सदस्य व मेला समिति के अध्यक्ष चैतु पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति इस साल भी विश्वकर्मा पूजा मेला समिति घाघड़ा में दो दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। वर्षो से यह विश्वकर्मा पुजा मेला समिति घाघड़ा के द्वारा विश्वकर्मा चौक घाघड़ा में पूजा अर्चना धूम धाम से मनाया जाता हैं। इस बार भी विश्वकर्मा पूजा समिति घाघड़ा में दो दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। जो 17 और 18 सितंबर को पूजा अर्चना होगी और रात्रि में विदेशिया नाच आयोजित होगी,वही मेला में टॉवर झूला,नाव झूला,बच्चों के लिए जंपिंग झूला की व्यवस्था की गई है। मेला समिति के सदस्य व घाघड़ा पंचायत के सरपंच रामचंद्र पासवान ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी घाघड़ा के विश्वकर्मा चौक पर विश्वकर्मा पूजा आकर्षक रूप में बनाया जाएगा। सबसे बड़ी बात यह होगा कि आज तक इस मेल में किसी प्रकार दिक्कत नहीं हुआ है, शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न हुई है और इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से मिला को आकर्षक रूप से मनाया जाएगा। इस बैठक में ग्रामीण चिकित्सक सत्यानारायण तांती, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार,गिरीश कुमार,अनिल कुमार, सुनील कुमार,अजय पासवान, मंटून पासवान, टेको शर्मा, नितेश कुमार पासवान, बबलू प्रसाद वर्मा के आलावा दर्जनों की संख्या में मेला समिती के सदस्य उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment