

गायघाट की विकास पिछले पांच सालों में विधायक ने कर दिया अवरुद्ध : प्रभात किरण
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jun-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट प्रखंड में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) बिहार प्रदेश बूथ कमिटी सदस्यों की बैठक ,सुस्ता पंचायत के पंचायत भवन और जातां (मोतनाजे) में गायघाट के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव के आवास पर किया गया. बूथ कमिटी की यह बैठक आज लगातार दूसरे दिन बिहार के कई जिलों में किया गया. बैठक की निगरानी बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया. बूथ कमिटी सदस्यों को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा की आज दूसरे दिन के इस बैठक में आप सभी को भी बस मैं एक हीं मूल मंत्र याद रखने को कहूँगा की हमारी सभी रणनीति के हिस्सा का मुख्य बिंदु “बूथ” को मज़बूत करना है और इसलिए हमें “बूथ जीतो चुनाव जीतो” मंत्र को हमेशा याद रखना है. हमें हमारे नेता नितीश कुमार के द्वारा किये गए कार्यों को लेकर घर घर जाना है 2005 के बाद बिहार ने जो विकास की रफ़्तार को पकड़ा है उसे आगे बनाये रखने के लिए हमारा एक हीं संकल्प है 2025 फिर से नीतीश.
सुस्ता पंचायत और जातां (मोतनाजे) पंचायत में आज क्रमशः दो बूथ कमिटी बैठक किया गया, बूथ कमिटी सदस्यों को संबोधित करते हुए गायघाट विधानसभा के जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा की पिछले चुनाव से सबक लेते हुए हम लोगों ने इस बार गायघाट के सभी 333 बूथ पर के प्रत्येक बूथ पर 10 की संख्यां में सशक्त बूथ कमिटी सदस्य को बनाने का काम किया है ताकि इस बार एक भी बोगस वोट नही हो पाए उन्होंने कहा की गायघाट की विकास पिछले पांच साल में यहाँ के विधायक ने अवरुद्ध कर दिया है और इसलिए 2025 फिर से नीतीश के संकल्प के साथ हमलोग हर बूथ को मजबूती से जितने का काम करेंगें. हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समूचे प्रदेश सहित देश भर में काम करने वाले और बेदाग छवि वाले नेता के रूप में जाना जाता है जिसके दामन को आजतक किसी भ्रष्टाचार ने छू नहीं पाया है और इसलिए हम सभी जनता के बीच और खासकर अपने- अपने बूथ के मतदाताओं के बीच नीतीश सरकार के उपलब्धियों को लेकर जाना है और 2025 फिर से नीतीश के संकल्प को मजबूती से पूरा करना है.
सुस्ता पंचायत बूथ कमिटी की बैठक में जिला प्रभारी रॉबिन सिंह, प्रभात किरण, पर्यवेक्षक ज्योति कुमारी, विधान सभा प्रभारी जीतन पटेल, मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार, प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी, आशेश्वर राय, पूर्व मुखिया चंपा देवी, बलराज सहनी, युवा नेता सत्यम कुमार, राम दुलार राय गोप जी, उप मुखिया ललित यादव, वकील राय आदि मौजूद रहे साथ हीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष सरोज मंडल जी ने किया.
जाता पंचायत बूथ कमिटी की बैठक में जिला प्रभारी रॉबिन सिंह, प्रभात किरण, पर्यवेक्षक ज्योति कुमारी, विधान सभा प्रभारी जीतन पटेल, राम अधीन राम, राम मूर्ति ठाकुर, संतोष कुमार यादव, संजीत ठाकुर, लाल मोहन मिश्रा, सरपंच विनोद राय, युवा नेता मनीष कुमार यादव, सूरज राम, युवा नेता प्रशान्त ठाकुर, युवा नेता अखिलेश यादव , सत्यप्रकाश यादव, वकील राय, राम प्रवेश सहनी आदि उपस्थित होकर आगामी चुनाव की रणनीति पर विशेष चर्चा किये.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट रूपेश कुमार

Post a comment