मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ का 1.75 करोड़ से चार सड़कों का शिलान्यास विधायक ने किया. एक सौ सड़कें एवं पुनर्वास की व्यवस्था से चकाचौंध होगा बरारी विधानसभा क्षेत्र- विजय सिंह

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी विधानसभा मुख्यालय बरारी प्रखंडन्तर्गत बरैटा पंचायत एवं सिक्कट पंचायत में तीन योजनाओं के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विजय सिंह निषाद ने एक करोड़ 75 लाख की पथ  योजनाओं का शिलान्यास नारियल चढ़ाकर किया . लोगों ने विधायक का स्वागत फूल माला से किया . प्रखंड जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित सड़क शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विजय सिंह निषाद ने कहा कि एनडीए की सरकार पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के मजबूत नेतृत्व में विहार में विकास की बयार बह रही हैं . बरारी विधानसभा क्षेत्र के बरारी प्रखंड मुख्यमंत्री ग्रामीण पन अनुरक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत बरेटा पंचायत अन्तर्गत एल-105- टी 04 से जनेराधार गाँव में 37. 778 लाख की प्राक्कलित राशि से सड़क बनेगा . सिक्कट पंचायत में सिरकट्टा से गोबराही गाँव में 88 लाख की प्राककलित राशि  से एवं एल- 111- टी 04 से सिरकट्टा जनमघुट्टी गाँव में 46. 439 लाख की प्राक्कलित राशि सेसड़क बनकर होगा तैयार . उन्होंने बताया कि सभी तबके का विकास किया जा रहा है . पुनर्वास हेतु भी काम जोर शोर किया जा रहा हैं रेलवे किनारे , सड़क किनारे , बांध पर बसे भूमिहीन को जल्द बसाने का काम किया जायेगा . मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काफी विकास हो रहा हैं . मैं जनता का सेवक हूँ आगामी विधानसभा चुनाव में अपना आर्शीवाद दें बचे हुए सारे काम को पूरा किया जायेगा . शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी , भाजपा नेता राजीव भारती , जिला अतिपिछड़ा अध्यक्ष अजीत मंडल ,महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष प्रियंका कुमारी , भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह , गुड्डु चौधरी , तल्लू मरांडी , संवेदक जितेन्द्र कुमार , जदयु नेता पप्पू गिरि , उपेनद्र कुमार , एन सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment