कोशी सीमाँचल का बहुचर्चित ठग जो घर के अंदर बना डाला था गोदाम जहाँ मिला पुलिस को पौने चार करोड़ केश रुपया, कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्णिया कटिहार के बहुचर्चित ठग  कटिहार पुलिस के हत्थे चढ़ गया इस ठग के ऊपर लगभग  दो हजार से ज़्यादा किसानों के करोड़ो रुपया का   गबन का आरोप था , इसके विरूद्ध कई मामले दर्ज थे कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्णिया अररिया कटिहार के ऐसे कई किसानों से ये मक्का लेकर दूसरे को ज्यादा कम दाम में बेचकर पैसा रख लेता था इसके बाद ऐसे किसानों को धमकाता था ,पुलिस के पास मामला आया पुलिस इसके क्रिया कलाप को खगालने लगी तो पता चला कि ये कई लोगो को ठगी कर चुका है । फिर पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन कर दिया ,और कांड के मुख्य अभियुक्त गौतम कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार गौतम कुमार चौधरी के पास से लगभग पौने चार करोड़ रुपए केश  बरामद किए  गए जो आप तस्वीरों में देख सकते है जबकि 31 लाख रूपये अलग अलग बैंक खातों में जमा था जिसको कटिहार पुलिस ने  हॉल्ट कराया ,कटिहार पूर्णिया सहित आस पास के इलाको के किसानों को मक्का बिक्री के नाम पर ठगी का काम करने वाला ये ठग आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया रुपया का ऐसा अंबार आपने कभी नही देखा होगा  ,कटिहार पुलिस लंबे समय से इस केस पर कार्य कर रही थी ,इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त कृष्णा जायसवाल को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है ,विशेष SIT का गठन कर इस कांड के अभियुक्त गौतम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और ये ठग इतना बड़ा शातिर था कि इसने अपने घर में ही मकान के अंदर गोदाम बना रखा था जिससे  पौने चार करोड़ कैश बरामद किया , गिरफ्तार अभियुक्त गौतम कुमार चौधरी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है । 


 हमारी पुलिस गरीब किसानों को ठगने वाले इस ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है जल्द ही जो किसान इस ठग के ठगी के शिकार हुए है उनको राहत मिलेगी । कटिहार पुलिस के ये उपलब्धि को काफी सराहा जा रहा है क्योंकि ऐसे ठग जो गरीब किसानों को उनको ज्यादा मुनाफा दिखा कर उनके रुपये को ले चंपत हो जाता था उसपर लगाम अब लगेगा ।



  

Related Articles

Post a comment