

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिलिंग एवं क्लेक्शन के कार्य को लेकर गांवों तक लगातार दौरा किया
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Feb-2023
- Views
रक्सौल _ प्रखंड के आदापुर मे राजस्व संग्रहण में तेजी लाने एवं अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों का गांवों तक लगातार दौरा जारी है। वहीं बिलिंग एवं क्लेक्शन के कार्य में जुटे एजेंसी प्रमुख भी गांवों देहातों का भ्रमण कर अनपेड उपभोक्ताओं के साथ साथ बकायेदारों से बिजली बिल की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का आग्रह करते देखे जा रहे हैं। इधर विभागीय स्तर पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में मेगा कैलिबर एजेंसी संचालक प्रमुख तापस मोहंती एवं अंचल प्रमुख अशोक झा ने हरपुर व नकरदेई पंचायतों का भ्रमण कर बकायेदारों से राशि भुगतान करने एवं बिजली का भरपूर उपयोग करने की बात कही गई। साथ ही पंचायतों में कार्यरत एमआरसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए भुगतना नही करने वालों का लाइन डिस्कनेक्ट करने की हिदायत दिया गया। वहीं कोरैया एवं महुअवा पंचायत के 13 लोगों के विरुद्ध विद्युत जेई रूपेश कुमार ने चोरी से बिजली जलाने को लेकर एफआईआर भी दर्ज कराया है। उक्त कार्रवाई में ग्रामीण अच्छेलाल राय, सुरेश पंडित, राजकुमार साह, जवाहिर साह, मोहनलाल साह, काशिलाल साह, रामशरण साह, शैलेन्द्र यादव, प्रभा देवी, बृजकिशोर ठाकुर, भुनेश्वर ठाकुर, मोफिल राय व राजेश कुमार यादव के विरुद्ध बतौर पेनाल्टी क्रमशः 15087 रुपये, 4254, 16218, 17282, 17294, 15106, 15250, 11817, 22935, 16310, 27229, 28728, 15161 रुपये चार्ज करते हुए उपरोक्त सभी लोगों के विरुद्ध महुअवा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है।

Post a comment