

पटना में अहले सुबह अपराधियों का तांडव जारी,एक युवक को सर मारी गोली,मौके पर मौत।।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Apr-2024
- Views
राजधानी पटना में अपराधी बिल्कुल बेखौफ नजर आ रहे हैं। चुनावी तैयारी के बीच राजधानी पटना में एक बड़ी वारदात को अपराधियों ने फिर एक बार अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है. मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के समीप मंदिर जाने वाली सड़क किनारे का है जहां एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने बुधवार की सुबह ताबड़तोड़ दो गोलियां मारी है जिसे घटनास्थल पड़ ही युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उदय किराना दुकान के पास खरा था तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे है और उदय के कनपट्टी में सटा कर दो गोली मारी है। गोली लगने के बाद उदय की वही मौत हो गई। और अपराधी आराम से फरार हो गए। वही मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है।।

Post a comment